मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा दीप चिल्ड्रंस अकैडमी के छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चित्रकला केे लिए मिला प्रशस्ति पत्र

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा दीप चिल्ड्रंस अकैडमी के छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चित्रकला केे लिए मिला प्रशस्ति पत्र

देहरादून –मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजपुर रोड स्थित मुख्य सचिव आवास के पास दीप चिल्ड्रंस अकैडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चित्रकला की गई।

बच्चों को मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन जी द्वारा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।

जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पना को चित्रकारी के जरिए प्रदर्शित किया। एक से बढ़कर एक चित्रकारी की। इस अवसर पर संगठन के सभी लोगों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उनको प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशा शर्मा जी ने संगठन के सभी लोगों को धन्यवाद किया और कहा कि आप बच्चों की प्रतिभा के साथ साथ उनका प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाने के लिए मैं दिल से धन्यवाद करती हूं ।जिससे उनके अंदर की छुपी प्रतिभा बाहर आएगी और उनका मानसिक विकास भी होगा।

इस मौके पर संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों बच्चों का उज्जवल भविष्य सुधारना और उनको उनके मुकाम तक आगे बढ़ने में सहायता करना है। इस मौके पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने की भरसक कोशिश करनी चाहिए लेकिन किसी को हानि पहुंचा कदर नहीं लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमें ज़िद होनी चाहिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए तभी इंसान आगे बढ़ता है ।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लच्छू गुप्ता जी कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनायक जी विशंभर नाथ बजाज जी सरिता कोहली जी सुनील कोहली जी रेखा निगम जी राहुल चौहान जी स्कूल की अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे

admin

Leave a Reply

Share