देहरादून में खुलेगा आधुनिक आउटलेट-कैफे, महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा रोजगार और विपणन प्लेटफॉर्म

देहरादून में खुलेगा आधुनिक आउटलेट-कैफे, महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा रोजगार और विपणन प्लेटफॉर्म

देहरादून में महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार और उनके उत्पादों के विपणन के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आधुनिक आउटलेट, कैफे और रेस्टोरेंट खोलने की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में शुरू की गई इस पहल के तहत जनपद में चार स्थानों—कचहरी परिसर, सुद्धोवाला (पंचायतघर के निकट), कोरोनेशन अस्पताल और गुच्चुपानी में आधुनिक आउटलेट और कैफे जल्द ही शुरू किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने 22 नवंबर 2024 को आयोजित प्रजेंटेशन कार्यक्रम में इस योजना की जानकारी दी थी, जिसके बाद निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इन आउटलेट्स के खुलने से स्थानीय लोगों को पौष्टिक भोजन और ऑर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे, जबकि महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के अवसर और उनके उत्पादों को विपणन के लिए उचित प्लेटफार्म मिलेगा।

कोरोनेशन अस्पताल में स्थापित किए जाने वाले आउटलेट से मरीजों और उनके तीमारदारों को सुविधा मिलेगी, जबकि कचहरी परिसर में खुलने वाले आउटलेट से वहां आने वाले लोगों को स्थानीय उत्पाद खरीदने का अवसर मिलेगा। सुद्धोवाला में प्रस्तावित आउटलेट और कैंटीन पर्यटकों के लिए लाभकारी होगी, जिससे स्थानीय उत्पादों को भी उचित बाजार मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी ने 261 संस्कृत विद्यार्थियों को किया सम्मानित, संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई

गुच्चुपानी पर्यटन स्थल पर भी एक आउटलेट स्थापित किया जा रहा है, जहां देशभर से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजन और ऑर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे। इससे राज्य के स्थानीय उत्पादों को नया बाजार मिलेगा और स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जिलाधिकारी सविन बसंल पहले भी नैनीताल में जिलाधिकारी रहते हुए आधुनिक किचन की स्थापना कर चुके हैं।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। चार स्थानों पर इन आउटलेट्स और कैफे के संचालन से प्रत्येक केंद्र में करीब 25 महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित होगी।

4o

Saurabh Negi

Share