राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल होने की अफवाहों पर बोले मोहित डिमरी, कहा- “जनता के सपनों से बड़ा कुछ नहीं”
मूल निवास और भूमि कानून समन्वय संघर्ष समिति के संस्थापक मोहित डिमरी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर कड़ा जवाब दिया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि डिमरी 2027 के चुनाव में भाजपा या कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन डिमरी ने स्पष्ट किया कि उनके लिए जनता का भरोसा और उनके सपने सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, न कि किसी राष्ट्रीय पार्टी का हिस्सा बनना।
डिमरी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों से उन्हें कई बार पार्टी में शामिल होने के ऑफर मिले हैं, और आगे भी मिल सकते हैं। लेकिन उन्होंने इन प्रलोभनों को नकारते हुए अपने लोगों के साथ खड़े रहने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों ने राज्य के भूमि कानून को कमजोर किया और मूल निवास 1950 के अधिकार को खत्म किया, उन पार्टियों का हिस्सा बनना उनके स्वाभिमान के खिलाफ होगा।
डिमरी ने साफ किया कि वह अपने लोगों और उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे और किसी राष्ट्रीय पार्टी का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, “मेरे लिए अपने लोगों की कठिनाइयां और उनके सपने मायने रखते हैं। जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा।”
इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड हाईकोर्ट सख्त: जेलों की अनदेखी पर गृह सचिव को अवमानना नोटिस
डिमरी के नेतृत्व में मूल निवास और भूमि कानून के मुद्दों पर पूरे राज्य में रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। 1 सितंबर को गैरसैंण में हुई विशाल रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया, जो इस आंदोलन की ताकत को दर्शाता है।