यूपी विधानमंडल मानसून सत्र आज से, विपक्ष का जोरदार हंगामा

यूपी विधानमंडल मानसून सत्र आज से, विपक्ष का जोरदार हंगामा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज शुरू होने से पहले ही विपक्ष के नेता विधान भवन के बाहर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार का संभवत: यह आखिरी सत्र है। वैसे तो सत्र 24 तक चलेगा, लेकिन कार्यवाही सिर्फ चार दिन होगी। मंगलवार को पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित हो जाएगा।

विधानमंडल के मानसून सत्र में आज पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायक तथा विधान परिषद सदस्य विधान भवन के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मानसून सत्र के पहले दिन महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानभवन पहुंचे। सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। एक हाथ में राष्ट्रध्वज और एक हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे। मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों ने पहले विधान भवन के सामने सड़क पर प्रदर्शन किया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कुछ विधायक विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद जो भी गेट बंद थे, वहां पर इनका प्रदर्शन शुरू हो गया।हाथ में प्ले कार्ड लेकर यह लोग सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। मंहगाई तथा महिला के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर इनका आक्रोश काफी बढ़ा है। विधान परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी तथा राजपाल कश्यप के नेतृत्व में यह लोग सड़क पर जमे हैं।

सरकार 18 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 19 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद उसे पारित कराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक के बाद भी इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं।

छह सदस्य दिवंगत

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद से अब तक एक राज्य मंत्री समेत भाजपा के छह विधायक दिवंगत हो चुके हैं। इनमें राजस्व राज्य मंत्री और चरथावल (मुजफ्फरनगर) के विधायक रहे विजय कश्यप, लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, सलोन (रायबरेली) के विधायक दल बहादुर कोरी, नवाबगंज (बरेली) के विधायक केसर सिंह, औरैया के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई जबकि अमापुर (कासगंज) के विधायक रहे देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन हार्ट अटैक से हुआ।

अब 19 अगस्त को होगी अनुपूरक बजट पर चर्चा

सर्वदलीय बैठक से पहले विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें विधानसभा के संशोधित कार्यक्रम पर मुहर लगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 17 अगस्त को शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। 18 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 19 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद उसे पारित कराया जाएगा। 20 अगस्त को मुहर्रम का अवकाश रहेगा। 21 व 22 अगस्त को शनिवार, रविवार होने के कारण सदन की बैठक नहीं होगी। 23 और 24 अगस्त को विधायी कार्य होंगे।

सरकार पर हमलावर रहेगा विपक्ष

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद शुरू होने जा रहे इस सत्र में विपक्ष कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार पर हमलावर रहेगा। इसके साथ ही विपक्ष के सरकार को पंचायत चुनाव के तौर तरीकों पर घेरने की तैयारी है। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मसले, छुट्टा पशुओं की समस्या और कानून व्यवस्था के मुद्दों को सरकार के खिलाफ अस्त्र की तरह इस्तेमाल करेगा। विधानमंडल सत्र 17 से 24 अगस्त तक प्रस्तावित है।

सत्ता पक्ष की ओर से सहयोग का आश्वासन

मुख्यमंत्री तथा नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा के लिए सरकार पूरी गंभीरता और विश्वास के साथ सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। नियमों के तहत उठाए जाने वाले जनकल्याणकारी मुद्दों पर सरकार सार्थक वार्ता करते हुए सभी सदस्यों के अनुभवों का लाभ उठाएगी। उन्होंने विपक्षी दलों से सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपेक्षा की। विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि वे भी सदन में सार्थक बहस के पक्षधर हैं, लेकिन सदन का सुचारु संचालन सिर्फ विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं है। विपक्षी दल सदन में अपनी बात नियम कायदे के तहत ही रखते हैं लेकिन सरकार को भी आलोचना सुनने का हौसला दिखाना चाहिए। सभी ने सदन के सुचारु संचालन का आश्वासन दिया। नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी की अनुपस्थिति में बैठक में सपा की ओर से नरेंद्र वर्मा, बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर और अपना दल (एस) की लीना तिवारी मौजूद थीं।

सदन को सुचारू रूप से चलने देने का अनुरोध

मानसून सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही को सुचारु तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में विधान भवन में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सदन के सुचारु संचालन में सहयोग देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ताॢकक, तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है। सभी के सहयोग से सदन के सुचारु संचालन का सकारात्मक संदेश जाएगा।

सदन में होगा कोविड प्रोटोकाल का पालन

विधान सभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं को बताया कि सदन की कार्यवाही कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित है लेकिन अभी इससे छुटकारा नहीं मिला है। राज्य सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने और इससे बचाव के सभी उपाय किये हैं। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सदन में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था पिछले सत्र की तरह ही होगी।

बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

2021 का द्वितीय विधानसभा सत्र का आयोजन मंगलवार से है। इस दौरान सुबह से लेकर सत्र की समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी। डायवर्जन मार्ग पर यदि समस्या अथवा जाम है। इस दौरान को इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन अथवा दमकल जाम में फंसा है। इस पर वाहन चालक कन्ट्रोल नंम्बर-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर फोन करके सूचना दें। जिससे ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों को तत्काल मौके पर पहुंचकर जाम से निकालेगी। इमरजेंसी सेवा के लिए ट्रैफिक पुलिस को मंगलवार को एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

admin

Leave a Reply

Share