4000 से अधिक शिक्षकों के तबादले, 723 प्रवक्ताओं और बेसिक के 1361 शिक्षक हुए इधर से उधर
शिक्षा विभाग में तबादला एक्ट के तहत 4000 से अधिक शिक्षकों के अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर तबादले किए गए हैं। तबादला पाने वालों में 723 प्रवक्ता और बेसिक के 1361 सहायक अध्यापक शामिल हैं। इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं में सहायक अध्यापक एलटी के शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। उच्च शिक्षा में भी कुछ शिक्षक इधर से उधर हुए हैं।
प्रदेश में तबादला एक्ट के तहत बेसिक, जूनियर हाईस्कूलों और माध्यमिक संवर्ग के शिक्षकों के सुगम से दुर्गम और दुर्गम क्षेत्र से सुगम क्षेत्र के स्कूलों में बंपर तबादले किए गए हैं। अधिकतर शिक्षकों का उसी जिले के आसपास के स्कूलों में तबादला किया गया है।
शिक्षा महानिदेशालय के मुताबिक बेसिक में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 1361 सहायक अध्यापकों के तबादले किए गए हैं। कुमाऊं मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 721 और गढ़वाल मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 779 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। तबादला आदेश में कहा गया है, शिक्षक तबादला आदेश के एक सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए वे प्रतिस्थानी का इंतजार नहीं करेंगे। उप शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है तत्काल प्रभाव से तबादला पाने वाले शिक्षकों को अवमुक्त करेंगे। जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है उनका वेतन नए तैनाती स्थल से ही दिया जाएगा।