मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग का ऑटोमेटिक गेट बार-बार फेल, रोजाना लग रहा जाम

मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग का ऑटोमेटिक गेट बार-बार फेल, रोजाना लग रहा जाम

हल्द्वानी – लालकुआँ–बरेली रेल मार्ग पर स्थित मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग पर ऑटोमेटिक गेट सिस्टम की खराबी से लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों रुपये यात्री सुविधाओं पर खर्च किए जाने के बावजूद जमीनी हालात सुधारने के दावे फेल साबित हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, क्रॉसिंग पर लगाया गया ऑटोमेटिक गेट सिस्टम बार-बार खराब हो जाता है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण गेटमैन को कई बार गेट को हाथ से खोलना और बंद करना पड़ता है। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। स्थिति यह है कि स्कूल के बच्चे, ऑफिस जाने वाले लोग और एम्बुलेंस तक घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

निवासियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन आधुनिक तकनीक अपनाने के दावे तो करता है, लेकिन मेंटेनेंस की कमी इन प्रयासों को बेअसर बना रही है। परिणामस्वरूप, जनता को हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निकाली नशा मुक्ति रैली, युवाओं ने लिया नशामुक्त समाज का संकल्प

स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मोटाहल्दू क्रॉसिंग के ऑटोमेटिक गेट सिस्टम की तत्काल मरम्मत की मांग की है, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और आम जनता को राहत मिल सके।

Saurabh Negi

Share