देहरादून में एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का समापन, मुख्यमंत्री धामी ने विजेताओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित ओल्ड मल्टीपरपज हॉल, तिब्बती मार्केट में आयोजित एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को स्मरण करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल गांवों और जमीनी स्तर से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त मंच बन चुका है। इससे खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक पहुंच बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पारंपरिक और स्थानीय खेलों को भी नई पहचान मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का उल्लेख करते हुए बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक हासिल किए। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल अधोसंरचना को लगातार मजबूत किया जा रहा है। स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान के तहत आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जा रही हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना की दिशा में कार्य प्रगति पर है।
समारोह में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विनोद उनियाल, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।



