मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर दूसरी बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
मुंबई ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में यह मुंबई का दूसरा खिताब है। इससे पहले टीम ने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में 2022/23 में यह ट्रॉफी जीती थी।
टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी (54 रन) की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार 48 रनों की पारी और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मध्य प्रदेश के लिए त्रिपुरेश सिंह ने दो विकेट चटकाए, जबकि शिवम शुक्ला, वेंकटेश अय्यर और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।