मसूरी: स्टेट बैंक शाखा को धमकी भरा ई-मेल, कहा—‘लोगों का ऋण माफ करो वरना बैंक लूट लेंगे’; पुलिस ने शुरू की जांच

मसूरी – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की मसूरी शाखा को सोमवार सुबह एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें बैंक को चेतावनी दी गई कि अगर मसूरी के सभी लोगों के ऋण माफ नहीं किए गए, तो मंगलवार को बैंक में कैश और जेवर लूटने के साथ आगजनी की जाएगी। धमकी भरे मेल से बैंक कर्मचारियों में दहशत फैल गई है।
एसबीआई कुलड़ी शाखा के मैनेजर सचिन शाह ने बताया कि यह मेल सुबह करीब 11 बजे प्राप्त हुआ। यही ई-मेल एसबीआई की जीएनएफसी, लंढौर कैंट और एलबीएसएन शाखाओं को भी भेजा गया था। मेल में लिखा था कि मसूरी में सभी बैंक ऋण माफ किए जाएं, अन्यथा बैंक को लूटने और कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी।
ई-मेल में भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नाम का भी उल्लेख किया गया है। मेल भेजने वाले ने यहां तक धमकी दी कि सहसपुर से गुंडे बुलाकर बैंक में आग लगाने की योजना बनाई गई है।
उल्लेखित लोगों ने स्पष्ट किया है कि इस ई-मेल से उनका कोई संबंध नहीं है और किसी अराजक तत्व ने जानबूझकर उनका नाम लेकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की गंभीर जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शहर कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम की मदद से ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि किसी भी स्थिति में शहर की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।