मसूरी-देहरादून रोड पर हादसा: पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

देहरादून, 6 नवंबर : मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब देहरादून निवासी पिता-पुत्र पेंटिंग का काम करने मसूरी जा रहे थे। कोल्हुखेत के पास उनकी बजाज प्लेटिना (UK07AB7926) बाइक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने घायल बच्चे को खाई के बीचोंबीच से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान अस्वाक अहमद (40) निवासी रायपुर अधोवाला के रूप में हुई है। घायल बेटे फैजान अहमद (14) का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण सड़क का संकरा और ढलानदार होना माना जा रहा है। यह दुर्घटना एक बार फिर मसूरी-देहरादून मार्ग की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है, जहां हर वर्ष कई ऐसे हादसे सामने आते हैं।



