बैरियर पर जल्द शुरू होगी FASTag एंट्री, नगर पालिका बोर्ड की 35 प्रस्तावों को मंजूरी

मसूरी – मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नगर पालिका बोर्ड ने मॉल रोड बैरियर पर FASTag एंट्री शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लागू होने के बाद वाहनों का आवागमन तेज़ और सुगम होगा। बोर्ड की बैठक में कुल 37 में से 35 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में हुसैनगंज का नाम बदलकर कृष्णानगर रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर निर्णय लिया गया। इनमें टिहरी बस स्टैंड और सिविल अस्पताल के पास पार्किंग निर्माण, मॉसी फॉल्स का सौंदर्यीकरण, झाड़ीपानी प्राथमिक विद्यालय की छत पर आंगनबाड़ी कक्ष निर्माण, बार्लोगंज सनातन मंदिर के पास पार्किंग विकास और रोपवे ट्रॉली संचालन के लिए नए टेंडर की प्रक्रिया शामिल है।
बोर्ड ने लाइब्रेरी–गड़ीखान कार पार्किंग के लिए नया ई-टेंडर जारी करने, रोपवे क्षेत्र के पास स्थित संग्रहालय कैफेटेरिया को बाजार दर पर लीज पर देने और विभिन्न वार्डों में वेडिंग जोन विकसित करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।
बैठक में मसूरी फिलिंग स्टेशन का किराया संशोधित करने, ओम फिलिंग स्टेशन की लीज शर्तों पर चर्चा करने और किंगरेग में नौ खाली दुकानों को पात्र आवेदकों को आवंटित करने पर सहमति बनी। डगलस डेल में सैनिक विश्राम गृह के लिए 2.5 बीघा भूमि आवंटन के प्रस्ताव का पार्षद सचिन गुहेर ने विरोध किया। इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग के लिए शेल्टर हाउस निर्माण और कचरा प्रबंधन के लिए वाहनों की खरीद पर भी चर्चा हुई।
नगर के सार्वजनिक शौचालयों को दो अलग-अलग फर्मों को देने के मामले पर भी सवाल उठा, लेकिन बोर्ड ने सभी शौचालय एक ही फर्म को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। शहर में आवारा पशुओं के पंजीकरण पर भी चर्चा हुई। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत मिले ₹25 लाख पुरस्कार में से 50% राशि सफाई कर्मियों और 50% ठोस कचरा प्रबंधन पर खर्च करने का निर्णय लिया गया।
अन्य प्रस्तावों में सड़क प्रकाश व्यवस्था के लिए छह लाइनमैन की तैनाती, टाउन हॉल संचालन के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद, नगर कार्यों के लिए स्काई लिफ्ट खरीद, नगर हॉल का उन्नयन, मॉल रोड पर नए बूम बैरियर लगाने, FASTag और स्कैनिंग कैमरे स्थापित करने की मंजूरी शामिल रही। साथ ही शीतकालीन लकड़ी खरीद, नगर में CCTV कैमरे लगाने और जून–सितंबर 2025 के लिए ₹13,79,807 के डीज़ल व्यय को भी मंजूरी मिली।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिल सकती है राहत, जानें कैसे
बैठक में पार्षद अमित भट्ट ने पेट्रोल पंप से जुड़े लंबित मामलों पर ईओ की अस्पष्टता पर सवाल उठाए। बैठक में पार्षद पवन थालवाल, पंकज खत्री, रणवीर कंदारी, बबीता मल, रुचिता गुप्ता, नीतू चौहान, गौरी थपलियाल, विशाल खरोला समेत ईओ तनवीर मारवाह, ईओ रजनीश डोभाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में झूलाघर पर लगी बड़ी झूले को हटाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। अध्यक्ष सकलानी ने बताया कि टाउन हॉल की क्षतिग्रस्त इमारत के रख-रखाव कार्य को मंजूरी मिल गई है। ईओ तनवीर मारवाह ने पुष्टि की कि मॉल रोड के दोनों बैरियर पर FASTag सेवा दो माह के भीतर शुरू हो जाएगी, जिससे नगर पालिका की आय बढ़ने की उम्मीद है।




