अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, मसूरी में 4 वाहन सीज, ₹7.20 लाख का जुर्माना

देहरादून, 29 जुलाई — मसूरी के कुठालगेट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। निर्माणाधीन साइट पर अवैध खनन करते पकड़े गए जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन और दो पिकअप वाहनों को मौके पर सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही खनन नियमों के उल्लंघन पर ₹7.20 लाख का अर्थदंड भी लगाया गया है।

उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को क्षेत्र में छापा मारा। जांच में निर्माण कार्य में अवैध रूप से खनन सामग्री के उपयोग की पुष्टि होने पर सभी उपकरण और वाहन सीज कर कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़ा किया गया। वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने इस संबंध में खनन से जुड़े मामलों पर सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

Saurabh Negi

Share