चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन से पहले मसूरी-किमाड़ी मार्ग की मरम्मत को मिली मंजूरी, 15 मई तक कार्य पूरा करने के निर्देश

चारधाम यात्रा और मसूरी में आगामी पर्यटक सीजन को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग की मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए ₹40 लाख स्वीकृत किए हैं। यह मार्ग मसूरी जाने का वैकल्पिक रास्ता है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि यह कार्य युद्धस्तर पर 15 मई तक पूरा कर लिया जाए।
पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने पीक सीजन से पहले शटल सेवा शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। डीएम बंसल ने मसूरी नगर पालिका, पुलिस और परिवहन विभाग के सहयोग से लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस पर शटल वाहनों के होल्डिंग ज़ोन और हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा है।
इसके साथ ही अधिकृत पार्किंग क्षेत्रों और विस्तारित पार्किंग स्थानों को चिन्हित करने, होटल संचालकों को उपलब्ध पार्किंग क्षमता के अनुसार वाहनों को नियंत्रित करने और हाथीपांव मोड़ के पास पार्किंग चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। देहरादून-किंग्रैग मार्ग और मसूरी डायवर्जन रोड पर शटल पार्किंग के लिए संकेतक और दिशा-सूचक चिन्ह भी लगाए जाएंगे।
से भी पढ़ें – चार मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, 22 से शुरू होगी गाडू घड़ा यात्रा
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकृत शटल ऑपरेटरों को औपचारिक अनुबंध के तहत सेवा संचालन करना होगा और यात्रियों की सुविधा के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। मॉल रोड में वाहनों के प्रवेश को लेकर भी समयबद्ध प्रतिबंध जारी किए गए हैं।