मसूरी का संपर्क मार्ग बंद, भूस्खलन से फंसे सैकड़ों पर्यटक

मसूरी का संपर्क मार्ग बंद, भूस्खलन से फंसे सैकड़ों पर्यटक

मसूरी में लगातार हो रही तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। भूस्खलन और पुलिया टूटने के कारण मसूरी को जोड़ने वाले सभी मुख्य सड़क मार्ग बंद हो गए। मसूरी-देहरादून, मसूरी-किमाड़ी-प्रेमनगर-देहरादून, मसूरी-उत्तरकाशी और मसूरी-यमुनोत्री मार्ग पूरी तरह बाधित हैं। मसूरी पहुंचे सैकड़ों पर्यटक अब शहर में ही फंसे हुए हैं। प्रशासन ने सभी पर्यटकों को अपने होटलों और होम स्टे में सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मूसलाधार बारिश से कुठालगेट शिव मंदिर के पास पुलिया बह गई। कोल्हूखेत और बार्लोंगंज-झड़ीपानी-चूनाखाल मार्ग पर भी भारी भूस्खलन हुआ है। कई स्थानों पर सड़कें दरक गईं, जिससे दूध, सब्जी और राशन की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। प्रतिदिन नौकरी के लिए अप-डाउन करने वाले लोग भी अपने कार्यस्थल नहीं पहुंच सके।

झड़ीपानी से राजपुर के ट्रैकिंग मार्ग पर मंदिर के पास भूस्खलन में दो मजदूर दब गए। इसमें रामबहादुर (41) की मौत हो गई जबकि अर्जुन (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को उपजिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें – काशीपुर के जसपुर में नाबालिक के साथ दुष्कर्म और हत्या

होटल एसोसिएशन ने घोषणा की है कि सड़कें बंद रहने के कारण फंसे पर्यटकों से आज का किराया नहीं लिया जाएगा। नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को हालात पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त करने में पांच दिन लग सकते हैं। मसूरी-देहरादून मार्ग के किमी 19 पर वैली ब्रिज की मरम्मत का काम भी दिन-रात जारी है।

Saurabh Negi

Share