मसूरी: टिहरी बाईपास के पास भारी भूस्खलन, बिजली-पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त, हजारों उपभोक्ता प्रभावित

मसूरी: टिहरी बाईपास के पास भारी भूस्खलन, बिजली-पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त, हजारों उपभोक्ता प्रभावित

मसूरी – मसूरी में शुक्रवार को मौसम साफ होने के बावजूद फर क्लब टिहरी बाईपास के पास भारी भूस्खलन हो गया। इस भूस्खलन से क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। आधा किलोमीटर तक बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त होने से सुवाखोली और बुरांशखंडा क्षेत्र के करीब एक हजार उपभोक्ता अंधेरे में डूब गए।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूस्खलन के समय पूरे इलाके में धूल का गुबार फैल गया। परिटिब्बा एन्क्लेव निवासी सावन कनौजिया और आशीष कनौजिया ने कहा कि बिना बारिश के पहाड़ का दरकना लोगों के लिए चिंता का विषय है। बिजली लाइन टूटने के साथ पानी की पाइपलाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे पेयजल संकट खड़ा हो गया है।

ऊर्जा निगम के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि 11 केवी की लाइन करीब आधा किलोमीटर तक पूरी तरह से तबाह हो गई है। निगम की टीमें मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – धराली आपदा: लापता लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की केंद्र ने दी मंजूरी, 67 लोगों का नहीं लगा सुराग

बार-बार खतरनाक हो रहे पहाड़

स्थानीय लोग लगातार इस बात से परेशान हैं कि बिना बारिश के भी पहाड़ दरक रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि लगातार कटान और ढलानों पर दबाव बढ़ने से जमीन अस्थिर हो रही है। क्षेत्रवासी प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि हर मौसम में आपदा जैसी स्थिति न बने।

Saurabh Negi

Share