मसूरी में सेवाय होटल का एक हिस्सा ढहा, रास्ता बंद होने से पर्यटक फंसे

कल शाम पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शहर मसूरी में ऐतिहासिक सेवाय होटल के परिसर का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया। यह घटना मोतीलाल नेहरू मार्ग पर लाइब्रेरी चौक से करीब 200 मीटर आगे हुई। लोगों का कहना है कि होटल परिसर की करीब 40 फीट ऊंची बाउंड्री दीवार (पुस्ता) का हिस्सा अचानक ढह गया। जिससे वहां खड़ी एक कार और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। और इसके चलते क्षेत्र में बिजली चली गई । नगर पालिका की टीम देर रात तक मार्ग खोलने में जुटी रही।
कल (मंगलवार) रात को होटल का के दीवार का पुस्ता गिरने से मोतीलाल नेहरू मार्ग के साथ ही आगे जुड़ रही सर्कुलर रोड और स्प्रिंग रोड पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। मलबे की चपेट में आने से ऊर्जा निगम का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। साथ ही, मलबे में एक कार भी दब गई है। यात्रा मार्ग के बंद हो जाने से दर्जनों पर्यटक रास्ते में फंस गए हैं। अब यात्रियों को करीब 10 किलोमीटर लंबा घूमकर कैंपटी मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने के प्रयास किया, जो कि देर रात तक चला।
इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में गंगा खतरे के पार, घर में घुसे पानी से महिला की मौत
नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि दो जेसीबी मशीनें मौके पर भेजी गई हैं, लेकिन बारिश जारी रहने की स्थिति में और पुस्ता गिरने का खतरा बना हुआ है। इसलिए रातभर कर्मचारी तैनात कर निगरानी की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि मार्ग खुलते ही सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित कराई जाएगी। उधर, सेवाय होटल के स्वामी किशोर काया ने स्पष्ट किया कि होटल की इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। केवल परिसर की बाउंड्रीवाल का हिस्सा गिरा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन से सहयोग मांगा गया है, ताकि स्थिति सामान्य हो सके।