मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, वीडियो-रील्स वायरल

मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, वीडियो-रील्स वायरल

उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। हल्की बारिश और तापमान में तेज गिरावट के बाद मसूरी की पहाड़ियां, सड़कें और देवदार के जंगल बर्फ की सफेद परत से ढक गए। वहीं देहरादून और निचले इलाकों में दिनभर लगातार बारिश होती रही, जिससे ठंड और बढ़ गई।

मसूरी के साथ-साथ धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री, टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी की खबरें सामने आईं। मसूरी में कंपनी गार्डन, मॉल रोड और केम्पटी फॉल रोड के आसपास बर्फ जम गई, जिससे पूरे क्षेत्र का दृश्य पूरी तरह बदल गया। ठंड के बावजूद पर्यटक और स्थानीय लोग मौसम का आनंद लेते नजर आए।

सुबह से ही बर्फबारी से जुड़े वीडियो और रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। होटल की बालकनी से गिरती बर्फ, पर्यटकों द्वारा स्नोबॉल बनाते दृश्य और ड्रोन से लिए गए बर्फ से ढके घाटियों के वीडियो तेजी से साझा किए गए। मसूरी बर्फबारी और उत्तराखंड सर्दी से जुड़े हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे।

पर्यटकों का कहना है कि इस बार बर्फबारी पिछले साल की तुलना में देरी से हुई है, लेकिन इंतजार का मजा दोगुना हो गया। आमतौर पर मसूरी और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में दिसंबर के अंत तक बर्फबारी शुरू हो जाती है, जबकि इस सीजन में जनवरी के आखिर में बर्फ गिरी है।

इसे भी पढ़ें – सेना प्रमुख ने हिमालयन अल्ट्रा रनर व समाजसेवी पूर्व सैनिक कलम सिंह बिष्ट को किया सम्मानित

बर्फबारी से पर्यटन कारोबार में भी उम्मीदें जगी हैं। होटल संचालकों और पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। सर्दियों की वापसी ने एक बार फिर मसूरी को उत्तराखंड के प्रमुख मौसमी पर्यटन स्थलों में शामिल कर दिया है।

Saurabh Negi

Share