मसूरी में पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चार लोग घायल

मसूरी में पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चार लोग घायल

मसूरी, 9 मई: मसूरी में शुक्रवार को एक  हादसा हुआ, जब पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत महाराष्ट्र के तीन यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सिटी कंट्रोल को सूचना मिली थी कि मसूरी के गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के पास एक वाहन खाई में गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव टीम ने पाया कि वाहन संख्या (UK09 TA 7227) स्विफ्ट डिजायर कार, जो लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की तरफ जा रही थी, अचानक सड़क पर आ रहे एक जानवर को बचाने के प्रयास में खाई में गिर गई।

कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। दुर्घटना में चालक प्रशांत सकलानी (35), जो प्रेम नगर, देहरादून के निवासी हैं, और महाराष्ट्र के निवासी जय देसाई (45), उनकी पत्नी झरना देसाई (44) और उनकी 9 वर्षीय बेटी तृषा देसाई घायल हो गए।

मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें सिविल अस्पताल लंढौर भेज दिया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं और वे ठीक हो रहे हैं।

यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि मसूरी जैसी पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर सतर्कता बेहद आवश्यक है, खासकर जब जंगली जानवर सड़क पर आ जाते हैं। राहत और बचाव टीम की तत्परता के कारण सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।

Saurabh Negi

Share