मसूरी में ट्रैफिक समस्या का हल: शटल सेवा और सेटेलाइट पार्किंग की तैयारी तेज

मसूरी में ट्रैफिक समस्या का हल: शटल सेवा और सेटेलाइट पार्किंग की तैयारी तेज

मसूरी में ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन ने शटल सेवा और सेटेलाइट पार्किंग की योजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर 15 दिसंबर तक किंगक्रेग और हाथीपांव में सेटेलाइट पार्किंग तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर शौचालय, कैंटीन, लाइटिंग, साइनेज और टिकिटिंग बैरियर जैसी सुविधाएं जल्द तैयार की जाएंगी। शटल सेवा का ट्रायल 15 से 20 दिसंबर के बीच होगा। इसके तहत अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए मॉल रोड पर गोल्फ कार्ट भी संचालित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें –  वनाग्नि से सुरक्षा के लिए नई योजना: ग्राम प्रधान और ममंद-युमंद अध्यक्षों को मिलेगा फायर अलर्ट

जिलाधिकारी ने बताया कि यह सेवा किंगक्रेग से लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस तक, तथा हाथीपांव से लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस तक संचालित की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और अन्य अधिकारियों को रूट मैप तैयार करने और चिन्हित स्थलों पर सुधार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।

इस योजना के तहत पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी और पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह समेत कई अधिकारी इस कार्ययोजना में सहयोग कर रहे हैं।

Saurabh Negi

Share