देश का पहला सीसीटीवी कवर्ड कैंट बनेगा नैनीताल छावनी परिषद, 200 कैमरों से होगी निगरानी
देश का पहला सीसीटीवी कवर्ड कैंट बनेगा नैनीताल छावनी परिषद, 200 कैमरों से होगी निगरानी
नैनीताल का छावनी परिषद जल्द ही देश का पहला सीसीटीवी कवर्ड कैंट क्षेत्र बनने जा रहा है। वर्ष 1878 में स्थापित यह छावनी परिषद त्रिनेत्र अभियान के तहत चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस अभियान के तहत दो फेज का काम शुरू हो चुका है, जबकि तीसरे चरण का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। योजना के अनुसार, सितंबर में इसका शुभारंभ होगा, जिसके बाद यह क्षेत्र एक सुरक्षित कैंट बन जाएगा।
त्रिनेत्र अभियान: छावनी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल
छावनी के सीईओ वरुण कुमार के नेतृत्व में पूरे छावनी क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए त्रिनेत्र अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरे, एलईडी लाइट्स, फ्लड लाइट्स सहित अन्य सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं। कुल 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से 150 कैमरों की स्थापना पहले ही की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, 300 एलईडी लाइट्स, 100 सोलर लाइट्स, और 60 फ्लड लाइट्स भी लगाई जाएंगी। इन सभी प्रयासों के जरिए नैनीताल कैंट जल्द ही एक आधुनिक और सुरक्षित छावनी क्षेत्र के रूप में उभरेगा।
इसे भी पढ़ें – ट्रेंड हुआ ‘No NPS, No UPS, Only OPS’, पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर उत्तराखंड में जोर
सूरत के बाद दूसरा क्षेत्र होगा नैनीताल छावनी
सीसीटीवी कवर्ड के रूप में पहला शहर गुजरात का सूरत है। नैनीताल कैंट देश का पहला सीसीटीवी आच्छादित छावनी परिषद बनने की ओर अग्रसर है। कैंट क्षेत्र का कुल भूभाग 620.12120 एकड़ है, जिसमें से 5.4729 एकड़ सिविल क्षेत्र है। इस परियोजना से छावनी परिषद की सुरक्षा और मॉनिटरिंग के स्तर को एक नई ऊंचाई मिलेगी।
नैनीताल छावनी परिषद को 8 सितंबर 2023 को संविधान साक्षर छावनी के रूप में भी दर्ज किया गया था। इस पहल के तहत छावनी को न सिर्फ सुरक्षित बनाया जा रहा है बल्कि इसे स्मार्ट और संवेदनशील बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।