नैनीताल में चीनाशिखर ट्रेक के दौरान लापता छात्र 17 घंटे बाद घायल अवस्था में मिला

नैनीताल में चीनाशिखर ट्रेक के दौरान लापता छात्र 17 घंटे बाद घायल अवस्था में मिला

नैनीताल में चीनाशिखर ट्रेक के दौरान रुद्रपुर का कक्षा 12 का छात्र 17 घंटे लंबी तलाश के बाद जंगल से घायल हालत में बरामद किया गया। मंगलवार देर शाम गुमशुदगी की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर विभाग और वनकर्मियों ने रातभर सर्च अभियान चलाया। बुधवार सुबह अतिरिक्त टीमों के जुड़ने से खोज में 100 से अधिक कर्मी लगाए गए।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर आवास विकास कॉलोनी का 18 वर्षीय जयेश कार्की अपने पांच दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था। समूह दो भागों में बंट गया—जयेश और एक साथी चीनाशिखर की ओर गए, जबकि बाकी चार कैमेल्स बैक की ओर निकल गए। लौटते समय जयेश ईयरफोन लगाए आगे निकल गया और रास्ता भटक गया। साथी के मुख्य गेट तक पहुंचने पर भी वह नहीं लौटा, जिसके बाद दोस्त ने 112 पर पुलिस को सूचना दी।

अंधेरा और दुर्गम जंगल के कारण रातभर की खोज में सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह पीएसी और वन विभाग की अतिरिक्त टीमें लगाई गईं। करीब 17 घंटे की तलाशी के बाद जयेश गहरे जंगल में घायल और निर्जलित अवस्था में मिला। उसे बीडी पांडे अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद परिजन उसे उन्नत इलाज के लिए अन्य अस्पताल ले गए।

इसे भी पढ़ें – UKMSSB ने उत्तराखंड में 587 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए आवेदन शुरू किए, 27 नवंबर से प्रक्रिया

पुलिस ने बताया कि ईयरफोन की वजह से जयेश अपने साथियों की आवाज नहीं सुन पाया और पथरीले रास्ते से नीचे की ओर चला गया। अधिकारियों ने पर्यटकों को शाम के बाद ट्रेकिंग न करने, समूह में चलने और जंगल क्षेत्रों में ईयरफोन का उपयोग न करने की सलाह दी है।

 

 

Saurabh Negi

Share