उत्तराखंड: नैनीताल की मॉल रोड कुमाऊँ की सबसे महंगी जगह बनी, सर्किल रेट में 50% तक की बढ़ोतरी

उत्तराखंड: नैनीताल की मॉल रोड कुमाऊँ की सबसे महंगी जगह बनी, सर्किल रेट में 50% तक की बढ़ोतरी

नैनीताल: उत्तराखंड में नई सर्किल दरें लागू होने के बाद ज़मीन और संपत्ति खरीदना अब पहले से कहीं ज़्यादा महंगा हो गया है। राज्यभर में औसतन 22% तक की वृद्धि हुई है, जबकि नैनीताल में सर्किल रेट में 50% तक की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नैनीताल की प्रसिद्ध मॉल रोड अब कुमाऊँ क्षेत्र की सबसे महंगी जगह बन गई है।

रविवार से लागू नई दरों के अनुसार, नैनीताल की मॉल रोड (बोट स्टैंड से एसबीआई तक) पर प्लॉट की दर ₹1,00,000 से बढ़कर ₹1,50,000 प्रति वर्ग मीटर हो गई है। वहीं, फ्लैट की दर ₹1,12,000 से बढ़कर ₹1,64,000 प्रति वर्ग मीटर कर दी गई है।

हल्द्वानी में भी संपत्ति की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है। नैनीताल रोड स्थित मंगल पड़ाव क्षेत्र में दरें ₹50,000 से बढ़कर ₹75,000 (50 मीटर दायरे में) हो गई हैं, जबकि 50 से 200 मीटर के बीच की दरें ₹36,000 से बढ़कर ₹40,000 प्रति वर्ग मीटर पहुंच गई हैं। तहसील के ऊपर वाले इलाकों में दरें ₹29,000 से ₹1,00,000 और ₹20,000 से ₹26,000 तक बढ़ गई हैं।

उधम सिंह नगर में भी ज़मीन के दामों में 22% से 25% तक की वृद्धि हुई है।

नैनीताल के उप-पंजीयक प्रभारी भीम सिंह बिष्ट ने बताया कि मॉल रोड और उसके आस-पास के इलाकों में सर्किल रेट में 50% तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। झील या हिमालयन घाटी के दृश्य वाले स्थानों पर 40% तक वृद्धि हुई है, जबकि झील से 200 मीटर से अधिक दूरी वाले क्षेत्रों में औसतन 20% वृद्धि दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें – नंदा राजजात यात्रा 2026: अब केवल 11 माह शेष, एक करोड़ श्रद्धालुओं की संभावना; समिति ने परिषद गठन की मांग

नैनीताल में संशोधित सर्किल दरें (₹ प्रति वर्ग मीटर)

स्थान2023 दर2025 दर
मॉल रोड (बोट स्टैंड से एसबीआई) – प्लॉट₹1,00,000₹1,50,000
मॉल रोड (बोट स्टैंड से एसबीआई) – फ्लैट₹1,12,000₹1,64,000
इंदिरा मार्केट, जयलाल साह बाज़ार – प्लॉट₹80,000₹1,20,000
इंदिरा मार्केट, जयलाल साह बाज़ार – फ्लैट/मकान₹92,000₹1,34,000
तालीताल डांठ से धर्मशाला – प्लॉट₹70,000₹1,00,000
तालीताल डांठ से धर्मशाला – फ्लैट/मकान₹82,000₹1,14,000
रैम्से हॉस्पिटल क्षेत्र – प्लॉट₹22,000₹35,000
रैम्से हॉस्पिटल क्षेत्र – फ्लैट/मकान₹34,000₹49,000
कृष्णापुर क्षेत्र – प्लॉट₹8,000₹11,000
कृष्णापुर क्षेत्र – फ्लैट/मकान₹20,000₹49,000

Saurabh Negi

Share