नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद भड़का सांप्रदायिक तनाव, कई दुकानें तोड़ीं, मस्जिद पर पथराव, लाठीचार्ज

नैनीताल – शांत और पर्यटन नगरी के रूप में पहचाने जाने वाले नैनीताल में बुधवार की रात सांप्रदायिक तनाव उस वक्त भड़क उठा जब नाबालिग हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम समुदाय के एक बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।
मल्लीताल क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम समुदाय की दुकानों में की तोड़फोड़
गुस्साई भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली के सामने जमकर नारेबाजी की और मुस्लिम समुदाय की दुकानों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की। हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उपद्रवियों ने कई दुकानों का सामान बिखेर दिया, वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और घरों पर पथराव किया।
धार्मिक स्थल पर भी नारेबाजी, माहौल और तनावपूर्ण
भीड़ ने पास के मस्जिद के बाहर भी नारेबाजी की और पथराव किया। मौके पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगे। हालांकि, मुस्लिम समुदाय की ओर से कोई उकसाऊ प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, जिससे मामला और नहीं बढ़ा।
बीती रात तनाव चरम पर, हालात हुए अराजक
पुलिस को घटना की सूचना शाम करीब साढ़े आठ बजे मिली जब पीड़िता को मेडिकल के लिए ले जाया गया। नौ बजे तक कोतवाली के बाहर भीड़ एकत्र हो गई और रात गहराते-गहराते स्थिति बिगड़ती गई। पुलिस द्वारा भीड़ को एक ओर से हटाने पर वह दूसरी ओर जमा हो रही थी। गाड़ी पड़ाव बाजार से लेकर कोतवाली तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में अराजकता फैली रही।
स्थानीय लोग दहशत में, घरों की खिड़कियों से लगाई गुहार
गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में उपद्रवियों ने मकानों पर पत्थर फेंके जिससे कई घरों के शीशे टूट गए। स्थानीय लोग खिड़कियों से भीड़ से शांति की अपील करते रहे। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा टकराव
हालांकि स्थिति बेहद तनावपूर्ण रही, फिर भी प्रशासन और पुलिस की सतर्कता से यह मामला बड़े सांप्रदायिक टकराव में तब्दील नहीं हुआ। बीते वर्षों में नैनीताल में शांति बनी रही थी, लेकिन यह घटना शहर की फिजा को गंभीर रूप से प्रभावित कर गई।