नैनीताल में फिर गरमाया मामला: मौलाना पर कार्रवाई की मांग, युवती ने स्वजनों संग जाने से किया इनकार

नैनीताल, 31 जुलाई – मल्लीताल क्षेत्र में बुधवार रात भड़के सांप्रदायिक तनाव के बाद गुरुवार को फिर हिंदूवादी संगठनों ने मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग कोतवाली पहुंचकर दोहराई। वहीं, मुस्लिम युवक के समर्थन में पहुंची युवती अब भी स्वजनों के साथ जाने को तैयार नहीं है। युवती को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जबकि पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।
मामला बुधवार को उस वक्त तूल पकड़ा जब मारपीट में पूछताछ के लिए सूखाताल निवासी हनी नवाब को कोतवाली बुलाया गया था। युवक के समर्थन में एक हिंदू युवती कोतवाली पहुंची, जिसे देख उसके स्वजन और हिंदूवादी संगठन भड़क गए। कोतवाली में जमकर नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला बिगड़ गया। बाद में मुस्लिम समुदाय के मौलाना के पहुंचने से फिर से तनाव बढ़ा।
रात में पुलिस ने हनी को घर भेज दिया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। कुछ युवक उसके घर पहुंचे और पिता नजर खान से मारपीट की। वहीं, मौलाना पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन तहरीर देकर लौटे।
गुरुवार सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, विहिप के विवेक वर्मा, बजरंग दल संयोजक मनोज कुमार सहित कई लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने एसपी जगदीश चंद्रा से मुलाकात कर मौलाना पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी। आधे घंटे की वार्ता के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बुलाने और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया।
इसे भी पढ़ें – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: पूर्व सैनिकों को बार-बार मिलेगा आरक्षण का लाभ
रात से पुलिस संरक्षण में रह रही युवती ने पिता के साथ जाने से फिर इनकार कर दिया। चंडीगढ़ से मां को बुलाया गया, जिनके सुपुर्द युवती को करने से पहले उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है।