नैनीताल अग्निकांड: बुजुर्ग महिला की मौत, एक करोड़ से अधिक का नुकसान, जांच के आदेश

नैनीताल अग्निकांड: बुजुर्ग महिला की मौत, एक करोड़ से अधिक का नुकसान, जांच के आदेश

नैनीताल – नैनीताल के मल्लीताल मोहन को चौराहे पर स्थित ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में भवन की ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। यहां पांच परिवार रहते थे। आग में 82 वर्षीय शांता बिष्ट की मौत हो गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर रात उनका शव भवन से बरामद किया गया।

भवन की ऊपरी मंजिल के साथ शैलेंद्र बिष्ट, सिद्धार्थ अग्रवाल, अभिनव गुप्ता और प्रमोद अग्रवाल के फ्लैट भी जल गए। शैलेंद्र बिष्ट के फ्लैट में गायत्री खाती का पार्लर और आनंद बिष्ट का साहसिक पर्यटन कार्यालय भी था, जहां रखा लाखों का सामान राख हो गया।

आग बुझाने के दौरान पानी भवन के भूतल में घुस गया। इससे अंचित कन्नौजिया की फर्नीचर की दुकान, मोहम्मद इमरान की कपड़ों की दुकान, राजेंद्र और नरेंद्र करायत के जनरल स्टोर व घर, लक्ष्मी रेस्टोरेंट, इस्लाम बिरयानी और चौधरी हेल्थ बार का सामान नष्ट हो गया। प्रभावितों ने एक करोड़ से अधिक के नुकसान का दावा किया है, जबकि राजस्व टीम ने शुरुआती आकलन में करीब 50 लाख के नुकसान की पुष्टि की है।

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कुछ लोग मदद के बहाने पहुंचे और बाहर निकाले गए फर्नीचर व गहनों पर हाथ साफ कर गए। पीड़ित परिवारों ने चोरी की भी शिकायत की है।

घटना के बाद एसडीएम नवाजिश खलीक, राजस्व व दमकल विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया। भवन का ऊपरी हिस्सा जर्जर होने से खतरा बना हुआ है, जिसे हटाने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण व नगर पालिका को दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने बुल्लावाला भूमि का किया निरीक्षण, जल्द होगा शिलान्यास

अग्निकांड की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई है। प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। वहीं सांसद अजय भट्ट और विधायक सरिता आर्य ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। आग लगने के कारणों को लेकर शॉर्ट सर्किट और वेल्डिंग कार्य की आशंका जताई जा रही है। जांच के आदेश दिए गए हैं।

Saurabh Negi

Share