नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर टैक्सी पर गिरा बोल्डर, चालक और यात्री बाल-बाल बचे

नैनीताल में लगातार बारिश का असर अब हादसों के रूप में दिखने लगा है। मंगलवार को नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर आम पड़ाव के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर अचानक एक टैक्सी पर जा गिरा। घटना में टैक्सी चालक और वाहन सवार बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, टैक्सी वाहन संख्या UK14 TA-7881 को हरिद्वार निवासी श्याम कुमार चला रहा था। टैक्सी में स्वास्थ्य विभाग देहरादून में कार्यरत कर्मचारी सुभाष चौहान सवार थे। दोनों किसी कार्य से नैनीताल हाईकोर्ट आ रहे थे। तभी आम पड़ाव के पास पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर नीचे आ गिरा। चालक ने बचाव की कोशिश की, लेकिन बोल्डर सीधे वाहन के बोनट पर आ गिरा।
धक्का इतना जोरदार था कि वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों में चीखपुकार मच गई और देखते ही देखते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने टैक्सी चालक और यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा ने बताया कि दोनों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। हादसे के बाद मार्ग पर कुछ समय तक जाम की स्थिति रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सफर करना खतरनाक हो गया है।