नैनीताल की लोअर माल रोड पर जल्द हो सकती है मरम्मत की शुरुआत, मशीनें पहुंचीं

नैनीताल की लोअर माल रोड पर जल्द हो सकती है मरम्मत की शुरुआत, मशीनें पहुंचीं

नैनीताल – नैनीताल की लोअर माल रोड के धंसाव वाले हिस्से का ट्रीटमेंट कार्य अब जल्द शुरू होगा। लोनिवि के अनुबंधित ठेकेदार ने हाइड्रा समेत आवश्यक मशीनें मौके पर पहुंचा दी हैं। वहीं टीएचडीसी (Tehri Hydro Development Corporation) के विशेषज्ञों ने निरीक्षण के बाद पुराने और नए धंसे हिस्से का एक साथ ट्रीटमेंट करने की सलाह दी है। इसके लिए लोनिवि संशोधित डीपीआर तैयार कर रहा है।

14 सितम्बर को धंसा था बड़ा हिस्सा

गौरतलब है कि 14 सितम्बर को लोअर माल रोड का बड़ा हिस्सा धंस गया था, जिसके बाद इंडिया होटल के सामने से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। इससे पहले वर्ष 2018 में भी माल रोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था। उस समय लोनिवि ने जियो पाइप से ट्रीटमेंट कर रास्ता बहाल किया था। मौजूदा धंसाव हाल ही में उसी हिस्से से आगे हुआ है।

विशेषज्ञों का निरीक्षण

शुक्रवार को टीएचडीसी के सीनियर मैनेजर डिजाइन अविकेश के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने माल रोड का निरीक्षण किया। टीम ने पुराने ट्रीटमेंट वाले हिस्से से लेकर वर्तमान धंसाव क्षेत्र तक की स्थिति का आकलन किया और सुझाव दिया कि स्थायी समाधान के लिए दोनों हिस्सों का एक साथ ट्रीटमेंट किया जाए।

लोनिवि अधिशासी अभियंता (ईई) रत्नेश सक्सेना ने बताया कि विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर संशोधित डीपीआर तैयार की जा रही है। मशीनें पहुंचने के बाद कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें – मसूरी: टिहरी बाईपास के पास भारी भूस्खलन, बिजली-पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त, हजारों उपभोक्ता प्रभावित

रैंप तैयार, वाहनों की अनुमति का इंतजार

लोनिवि ने सूचना विभाग के पास माल रोड पर रैंप तैयार कर लिया है। इस रैंप से वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद लोअर माल रोड का केवल 300 मीटर हिस्सा ही बंद रहेगा, जहां ट्रीटमेंट कार्य होना है। ईई सक्सेना ने बताया कि रैंप को उपयोग में लेने और वाहनों की अनुमति के लिए प्रशासन व पुलिस को पत्र भेजा गया है। अनुमति मिलते ही ट्रीटमेंट कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी।

Saurabh Negi

Share