पंचायत चुनाव: 24 और 28 जुलाई को मतदान के चलते नैनीताल में घोषित हुआ ड्राई डे, शिक्षण संस्थानों में भी रहेगा अवकाश

पंचायत चुनाव: 24 और 28 जुलाई को मतदान के चलते नैनीताल में घोषित हुआ ड्राई डे, शिक्षण संस्थानों में भी रहेगा अवकाश

नैनीताल, 22 जुलाई — त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के पहले चरण में 24 जुलाई और दूसरे चरण में 28 जुलाई को जनपद नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान होना है। इस क्रम में जिला प्रशासन ने चुनाव संबंधी गतिविधियों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए इन दोनों दिन विशेष निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नैनीताल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 24 जुलाई (बृहस्पतिवार) को ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और बेतालघाट विकासखंडों में मतदान होगा, जबकि 28 जुलाई (सोमवार) को भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।

चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान दिवसों पर संबंधित क्षेत्रों में सभी शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों व अन्य कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोनों मतदान दिवसों को संबंधित विकासखंडों की सीमा में पूर्ण रूप से “ड्राई डे” घोषित किया गया है। इसका अर्थ है कि इन क्षेत्रों में मतदान वाले दिन शराब की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।

इसे भी पढ़ें  – उत्तराखंड पंचायत चुनाव: बूथ पहुंचने की राह बनी जानलेवा, मुनस्यारी में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत, एक अन्य घायल

उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में शांति बनाए रखने की अपील की है।

Saurabh Negi

Share