नैनीताल में दुष्कर्म के खिलाफ उबाल, हजारों लोगों का मार्च, फांसी और बुलडोजर की मांग

नैनीताल में दुष्कर्म के खिलाफ उबाल, हजारों लोगों का मार्च, फांसी और बुलडोजर की मांग

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद शहर में जनाक्रोश फूट पड़ा। गुरुवार को हजारों लोग ‘दुष्कर्मी को फांसी दो’ की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने मल्लीताल से तीन किलोमीटर लंबा जुलूस निकालते हुए कमिश्नर कार्यालय तक नारेबाजी की।

हालांकि, कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपने के बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई। प्रदर्शनकारी आरोपी उस्मान ठेकेदार के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग पर अड़े हैं। हालात को देखते हुए दो कंपनी पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना के विरोध में मल्लीताल, तल्लीताल और माल रोड की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। चाय-पानी की दुकानें भी बंद रहीं, हालांकि होटल खुले हैं। शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। स्कूलों को आधे दिन में ही बंद कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी उस्मान को बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया था। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच, प्रदर्शन के दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी भी की गई, जिससे शहर में सांप्रदायिक तनाव की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन लगातार लोगों को शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

Saurabh Negi

Share