नैनीताल में ट्यूशन जा रही 10वीं की छात्रा का अपहरण , आरोपी सुहेल फरार

नैनीताल में ट्यूशन जा रही 10वीं की छात्रा का अपहरण , आरोपी  सुहेल फरार

नैनीताल  – नैनीताल रोड स्थित एक कॉलोनी में ट्यूशन जा रही 10वीं की छात्रा के साथ सनसनीखेज घटना हुई। छात्रा के पिता के विरोध के बाद आरोपी युवक सुहेल ने अपने साथी के साथ मिलकर छात्रा का अपहरण कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी शनिवार शाम ट्यूशन के लिए जा रही थी। कई दिनों से सुहेल नाम का युवक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। इसकी जानकारी बेटी ने दी तो पिता ने आरोपी के घर जाकर विरोध जताया। इसके बावजूद 30 अगस्त को आरोपी अपने साथी के साथ स्कूटी पर पहुंचा और छात्रा का हाथ पकड़कर जबरन बैठाकर ले गया।

इसे भी पढ़ें – वित्तीय मंजूरी के अभाव में लटका सड़कों का पुनर्निर्माण, सैकड़ों मार्ग खस्ताहाल

परिजनों को जानकारी मिलने पर उन्होंने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद आरोपी छात्रा को नैनीताल रोड पर छोड़कर फरार हो गया। जाते-जाते उसने छात्रा को धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मार देगा। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी सुहेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी होगी।

Saurabh Negi

Share