नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: वोट गिनती पूरी, अपहरण कांड से चुनाव स्थगित, नतीजे सीलबंद

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव की वोट गिनती शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफिंग के बीच पूरी हुई। 22 जिला पंचायत सदस्यों के वोटों की गिनती के बाद नतीजों को सीलबंद लिफाफे में रख हाईकोर्ट के आदेशानुसार सुरक्षित किया गया है। ये नतीजे 18 अगस्त को कोर्ट में पेश होंगे।
मामला तब गरमा गया जब अध्यक्ष चुनाव के दौरान 5 जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण की घटना सामने आई। यह घटना जिला पंचायत कार्यालय के पास उस समय हुई, जब कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के समर्थक मतदान के लिए पहुंच रहे थे। लगभग 10–12 अज्ञात लोग रंग-बिरंगी बरसाती पहनकर पहुंचे, सदस्यों को मारपीट करते हुए 100 मीटर तक घसीटा और मॉलरोड पर खड़ी गाड़ी में डालकर ले गए।
घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया और मामला हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट के हस्तक्षेप से 10 सदस्यों का मतदान कराया गया, लेकिन अपहृत पांच सदस्यों का देर रात तक पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(3), 174, 221 और 223 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
चुनाव स्थगित होने के बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आयोग द्वारा तय नई तिथि पर होगा। भाजपा से दीपा दरमवाल और कांग्रेस से पुष्पा नेगी उम्मीदवार थीं।
इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें कुछ युवक सदस्यों को घसीटते और हथियार दिखाते नजर आ रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद घटना होने पर सुरक्षा पर सवाल उठे हैं।
इसे भी पढ़ें- भनेरपाणी में बदरीनाथ हाईवे खुला, कौड़ियाला के पास 16 घंटे से यातायात ठप
नैनीताल में स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया, वाहनों की आवाजाही डायवर्ट की गई और जिला पंचायत परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। मामले की जांच एसपी क्राइम और एसएसपी के निर्देश में जारी है।