हरिद्वार के बाद देहरादून में नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यशाला

हरिद्वार के बाद देहरादून में नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यशाला

देहरादून, 26 अक्टूबर 2024 – हरिद्वार के बाद नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSKFDC) और नगर निगम देहरादून ने नमस्ते योजना के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया। नगर निगम सभागार में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को ऋण योजनाओं और सुरक्षा संबंधी प्रावधानों की जानकारी देना था, जिससे वे अपने कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित और उन्नत बना सकें।

इसे भी पढ़ें – हरिद्वार में नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

इस कार्यशाला में NSKFDC के प्रतिनिधियों ने नगर निगम और जल संस्थान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में बताया, जिससे वे मशीनरी, औजार, गाड़ियाँ और PPE किट खरीदने में मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही, उन्हें मैनुअल स्केवेंजिंग एक्ट 2013 के नियमों और प्रावधानों पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि सफाई कर्मचारी अपने कार्य को सुरक्षित ढंग से कर सकें।

कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त (SWM) राजबीर चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक एवं सुपरवाइज़र, NSKFDC के प्रतिनिधि, जल संस्थान के सहायक अभियंता और कई सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पीयूष उनियाल, NAMASTE योजना के राज्य समन्वयक, ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

Saurabh Negi

Share