नानकमत्ता में बुर्का पहने दो नाबालिग बहनों के साथ दो युवक मिले, एक पकड़ाया; मामला पुलिस तक पहुँचा

नानकमत्ता में बुर्का पहने दो नाबालिग बहनों के साथ दो युवक मिले, एक पकड़ाया; मामला पुलिस तक पहुँचा

उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में सोमवार को उस समय तनाव फैल गया जब दो नाबालिग स्कूली बहनें बुर्का पहनकर दो युवकों के साथ संदिग्ध स्थिति में घूमती मिलीं। स्थानीय लोगों ने शक होने पर उन्हें रोका। इस दौरान एक युवक मौके से भाग गया, जबकि दूसरे को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, दोनों नाबालिग बहनें सितारगंज क्षेत्र से स्कूल यूनिफॉर्म में निकली थीं। बाद में वे नानक सागर डैम के पास दो युवकों के साथ पहुंचीं। कुछ समय बाद जब वे बुर्का पहने नजर आईं तो आसपास मौजूद लोगों को संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को रोक लिया गया।

पुलिस दोनों बहनों और पकड़े गए युवक को थाने ले आई। सूचना मिलते ही परिवारजन भी नानकमत्ता थाने पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवकों का नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाने का इरादा था और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर यह गंभीर चूक है और मामले की निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

इसे भी पढें – रानीखेत: कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर में 603 अग्निवीर सेना में शामिल

थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिली है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फरार युवक की तलाश भी की जा रही है।

Saurabh Negi

Share