नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 बनेगी लोक उत्सव, सीएम धामी ने दिए व्यापक प्रचार और तैयारी के निर्देश

नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 बनेगी लोक उत्सव, सीएम धामी ने दिए व्यापक प्रचार और तैयारी के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2026 में आयोजित होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा को लोक उत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की है। राज्य सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यात्रा की व्यापक तैयारी, प्रचार-प्रसार और सांस्कृतिक प्रस्तुति के निर्देश दिए। यात्रा 280 किलोमीटर लंबी होगी और करीब 20 दिन चलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर है। इसमें उत्तराखंडी संस्कृति, परंपरा, वेशभूषा और लोक वाद्य यंत्रों की झलक होनी चाहिए। उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं विश्वविद्यालयों की मदद से यात्रा से जुड़े अभिलेखों के दस्तावेजीकरण और संरक्षण की बात कही।

बैठक में सीएम ने स्थानीय सहभागिता बढ़ाने, हितधारकों के सुझाव कार्ययोजना में शामिल करने, भीड़ व आपदा प्रबंधन के लिए SOP तैयार करने, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक, वैकल्पिक मार्गों के चिन्हांकन, पार्किंग, शौचालय, इको टेंट, विद्युत और सौंदर्यीकरण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यह यात्रा भाद्रपद की नंदाष्टमी से शुरू होगी और नौटी के कासुवा से होमकुंड तक चलेगी। यह मां नंदा की मायके से ससुराल की यात्रा मानी जाती है।

admin

Share