नंदा गौरा योजना के 40,504 लाभार्थियों को 1.72 अरब की धनराशि वितरित

नंदा गौरा योजना के 40,504 लाभार्थियों को 1.72 अरब की धनराशि वितरित

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से नंदा गौरा योजना के तहत 40,504 लाभार्थियों को 1 अरब 72 करोड़ 44 लाख 04 हजार रुपये की धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से वितरित की। इस योजना के तहत पिछले 5 वर्षों में 2.84 लाख से अधिक लाभार्थियों को 9.68 अरब रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

nanda gaura yojna scheme .jpegनंदा गौरा योजना के तहत उत्तराखंड में जन्म लेने वाली कन्याओं को 11,000 रुपये और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8,616 नवजात बालिकाओं को 9.81 करोड़ रुपये और 12वीं उत्तीर्ण करने वाली 31,888 बालिकाओं को 1.62 अरब रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सशक्त करने के लिए राज्य सरकार बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना जैसी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं से गरीब परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा और आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

समारोह में मौजूद रहे अधिकारी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य समेत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share