देहरादून में 18 बालिकाएं बनीं नंदा-सुनंदा, डीएम ने वितरित किए 6.17 लाख के चेक

देहरादून में 18 बालिकाएं बनीं नंदा-सुनंदा, डीएम ने वितरित किए 6.17 लाख के चेक

देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा  के तहत आज 18 जरूरतमंद बालिकाओं की शिक्षा के लिए 6.17 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई। इस नोबल प्रयास से अब तक 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित हो चुकी है, जिन पर कुल 19.24 लाख रुपये की सहायता दी गई है। प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा का यह 9वां संस्करण था, जिसका उद्देश्य गरीब, असहाय और संकटग्रस्त परिवारों की बेटियों को स्नातक स्तर तक पढ़ाई और कौशल विकास में मदद देना है।
इस अवसर पर बालिकाओं के चेहरे पर मुस्कान और उत्साह देखा गया। कई बालिकाओं ने कहा, “थैंक यू डीएम सर, अब हम भी आगे बढ़ सकेंगी।”

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक परिवार को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम है। उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए ताकि हर पात्र बालिका की शिक्षा का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि “शिक्षा की ज्वाला को कभी बुझने न दें, पढ़ाई के साथ साथ बायोग्राफी को पढ़िए, मार्टिन लूथर किंग, अब्राहम लिंकन जैसी , इनको पढ़ने से आपको  वञण मिलेगा जो पढाई की पुस्तकों मे नहीं मिलता ”

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रशासन हरसंभव सहायता के लिए तत्पर है। डीएम ने कहा कि इस पहल को मुख्यमंत्री की प्रेरणा और समर्थन प्राप्त है, जो हर नवाचार और जन कल्याणकारी योजना को आगे बढ़ाते हैं।

प्रोजेक्ट के लाभार्थी बालिकाएं:
इस बार इन बालिकाओं की शिक्षा को पुनर्जीवित किया गया

1. हर्षिता भट्ट (बीएससी)
2. गौरी जेठुली (कक्षा 6),
3. वैष्णवी जेडूली (कक्षा 3),
4. कल्पना (कक्षा 6),
5. अनुष्का (बीएससी मेडिकल),
6. जोया (कक्षा 5),
7. सानिया (कक्षा 11),
8. आराध्या (कक्षा 2),
9. आकांक्षा (एमएचए),
10. दीपिका (बीएससी नर्सिंग),
11. जानवी रावत (कक्षा 11),
12. मानसी नैनवाल,
13. प्रियांशी जैन (बीए),
14. आन्हा,
15. सेहरीश,
16. तैयबा,
17. सृष्टि आर्य,
18. जैनिक खत्री
19. अनिष्का कंसवाल

इसे भी पढ़ें – देहरादून में परिवहन विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, उत्कृष्ट चालकों और परिचालकों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट समेत कई अधिकारी और विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share