देहरादून में एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निकाली नशा मुक्ति रैली, युवाओं ने लिया नशामुक्त समाज का संकल्प

देहरादून – श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के छात्रों ने शुक्रवार को एक विशाल नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकालकर समाज में नशामुक्ति का संदेश दिया। रैली में विश्वविद्यालय के करीब दो हजार छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, दून बार एसोसिएशन के सदस्यों, वकीलों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। रैली की शुरुआत जिला न्यायालय परिसर से हुई, जिसे उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के न्यायमूर्ति मनोज तिवारी और दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रिंस चौक, राजा रोड, पलटन बाजार और घंटाघर होते हुए गांधी पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्रों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “शिक्षा अपनाओ, नशा मिटाओ” और “नशामुक्त भारत हमारा संकल्प” जैसे नारे लगाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर महंत देवेंद्र दास जी महाराज, अध्यक्ष, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “नशे का कोई भी रूप जीवन को अंधकारमय बना देता है। यदि युवा ठान लें तो नशामुक्त समाज और नशामुक्त भारत का सपना जरूर साकार होगा। शिक्षा और स्वास्थ्य को अपनाएं, बुराइयों से दूर रहें।”
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर ने कहा कि समाज को नशे से मुक्त करने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “यदि युवा जागरूक होकर नशे से दूर रहें, तो समाज अपने आप स्वस्थ और सशक्त बनेगा।”
इसे भी पढ़ें – देहरादून में अतिक्रमण पर कार्रवाई, एमडीडीए और नगर निगम ने हटाए अवैध ढांचे
रैली के दौरान “से नो टू ड्रग्स” और “नशे से मुक्ति हमारा लक्ष्य” जैसे नारों से देहरादून की सड़कों पर जनजागरण का वातावरण बन गया। युवाओं के जोश और एकजुटता ने शहर में नशामुक्त भारत के संदेश को और बुलंद किया।