उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम कल से पुणे में करेगी नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत

उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम कल से पुणे में करेगी नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत

उत्तराखंड की ब्लाइंड फुटबॉल टीम कल से पुणे, महाराष्ट्र में प्रारंभ हो रही 8वीं आई बी एफ एफ नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने जा रही है। टीम पूरी तरह जोश में है और उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें भी काफी ऊंची हैं। टीम के कोच नरेश सिंह नयाल हैं। गोलगाइड के रूप में मनीष कुमार और टीम समन्वयक मयंक जोशी टीम के साथ रहेंगे। टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ दो नए डेब्यूटेंट खिलाड़ी भी शामिल हैं।टीम ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में लगातार अभ्यास किया है, जहां से उन्हें हर बार पूरा सहयोग मिलता रहा है। कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास दोनों है। उन्होंने कहा, “सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपने राज्य का नाम गर्व से ऊंचा करेंगे।” उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन और उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन ने टीम को कीट देकर शुभकामनाएं दीं। टीम पहले भी 2017 और 2023 में नेशनल चैंपियन रह चुकी है, और इस बार भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

टीम में शामिल खिलाड़ी:

  1. शिवम सिंह नेगी (कप्तान)
  2. सोवेंद्र भंडारी (उप कप्तान)
  3. साहिल
  4. आकाश सिंह
  5. तुषार कुमार
  6. हिमांशु पाल
  7. देवराज पाल
  8. आशीष दुबे
  9. दीपक सिंह रावत (गोलकीपर)
  10. आदित्य सजवान (गोलकीपर)

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के गंभीर सिंह चौहान का चयन T20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के कोचिंग कैंप के लिए

इस बार कुल 16 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं, जिनमें 10 पुरुष और 6 महिला टीमें शामिल हैं। सभी टीमें अपने-अपने जोन से क्वालीफाई करके नेशनल में पहुंची हैं।

पुरुष टीमों में शामिल राज्य:
महाराष्ट्र, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, दिल्ली, पंजाब, केरल, उत्तराखंड, गुजरात, पश्चिम बंगाल

महिला टीमों में शामिल राज्य:
मध्य प्रदेश, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात

 

admin

Leave a Reply

Share