नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में केरल ने जीता चैंपियनशिप, उत्तराखंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में केरल ने जीता चैंपियनशिप, उत्तराखंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 से 26 मार्च 2025 तक आयोजित हुआ पहला IBBFF पार्शियली साइडेड नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली की टीमें भागी थीं, जहाँ केवल बी2 और बी3 कैटेगरी के अल्प दृष्टि दिव्यांग खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। आयोजन का संचालन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मध्य प्रदेश द्वारा किया गया।

गंभीर सिंह चौहान “टॉप स्कोरर” ऑफ द टूर्नामेंट

फाइनल में केरल ने ओडिशा को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप जीती। वहीं उत्तराखंड की टीम ने तमिलनाडु को पेनल्टी शूट आउट में 5-3 से हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड टीम को उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा था। बोर्ड के अध्यक्ष श्री अन्नत मेहरा ने टीम के तीसरे स्थान पर आने पर खुशी जताई और कोच नरेश सिंह नयाल के अथक प्रयासों की सराहना की।

उत्तराखंड टीम में कप्तान दीपक सिंह रावत, गंभीर सिंह चौहान, सतेंद्र, दीपांशु पालीवाल, कृष्ण कांत, आयुष सोनी, गोलकीपर विपिन राणा और सागर आर्य शामिल थे। पूरे टूर्नामेंट में उत्तराखंड के गंभीर सिंह चौहान ने कुल 14 गोल करके “टॉप स्कोरर” ऑफ द टूर्नामेंट बने और अवॉर्ड जीतकर अपनी पहचान बनाई। टीम का कोचिंग कैंप राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में लगाया गया था, जहाँ सभी खिलाड़ी अपनी पढ़ाई के साथ नियमित ट्रेनिंग करते हैं और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।

Saurabh Negi

Share