देहरादून में 3 अगस्त को आयोजित होगा नेशनल साइक्लिंग कॉन्क्लेव 2025, साइकिलिंग को बढ़ावा देने पर होगा फोकस

देहरादून में 3 अगस्त को आयोजित होगा नेशनल साइक्लिंग कॉन्क्लेव 2025, साइकिलिंग को बढ़ावा देने पर होगा फोकस

देहरादून में आगामी 3 अगस्त को ‘नेशनल साइक्लिंग कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भारत में साइक्लिंग को एक प्रभावी परिवहन साधन, पर्यावरण-संरक्षक विकल्प और स्वस्थ जीवनशैली के रूप में प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन में नीति-निर्माताओं, साइक्लिंग संगठनों, शहरी योजनाकारों, ट्रैफिक अधिकारियों और साइक्लिंग प्रेमियों को एक मंच पर लाया जाएगा, ताकि मिलकर यह विचार किया जा सके कि भारतीय शहरों को कैसे अधिक साइकिल-हितैषी बनाया जा सकता है। यह कॉन्क्लेव देहरादून के जी एम एस रोड पर होटल एफोटेल में आयोजित किया जायेगा। कॉन्क्लेव में साइक्लिंग से जुड़े बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने, ट्रैफिक नीति में बदलाव लाने, पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम, साइकलिंग ट्रैक्स की संख्या बढ़ाने और नागरिकों को साइक्लिंग के लिए प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

कॉन्क्लेव का एक विशेष आकर्षण CNG AW80D, 2025 मेडल सेरेमनी होगी, जिसमें देशभर से चुने गए साइक्लिंग समुदाय के समर्पित लोगों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम युवा राइडर्स, पर्यावरण कार्यकर्ताओं और हेल्थ एक्सपर्ट्स के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड को मिलेगा पहला खेल विश्वविद्यालय, कुलपति और कुलसचिव की नियुक्ति, 29 अगस्त को शिलान्यास की तैयारी

कॉन्क्लेव क्यों है खास:

  • 15 प्रदेशों से साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं, जिससे पूरे देश के साइकिलिस्ट का प्रतिभाग एक जगह पर पहली बार देखने को मिलेगा ।
  • इस अवसर पर आयोजित पैनल चर्चा में सरकार के अधिकारी, ट्रैफिक नीति विशेषज्ञों, साइक्लिंग चैंपियनों और शहरी योजनाकारों का पैनल होगा जो साइकिलिस्ट के साथ भविष्य की रणनीतियों और योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
  • विकसित देशों की तरह भारत के शहरों में भी साइक्लिंग को मुख्यधारा में लानेके लिए किस तरह से, किस-किस तरह के प्रयास किया जा सकते हैं।

 

Saurabh Negi

Share