सीएम धामी ने की अपील, खिलाड़ियों के स्वागत में हर घर जलाएं दीप

सीएम धामी ने की अपील, खिलाड़ियों के स्वागत में हर घर जलाएं दीप

उत्तराखंड 2025 में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है, जो 28 जनवरी से शुरू होने वाले हैं। यह आयोजन राज्य के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए खास अवसर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे देशभर से आने वाले 10,000 से अधिक खिलाड़ियों का स्वागत दीप जलाकर और घरों को सजाकर करें। साथ ही, महिलाओं से पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत करने का अनुरोध किया है।

सीएम धामी ने कहा कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है। सभी जिलों के अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर खिलाड़ी उत्तराखंड से सकारात्मक अनुभव लेकर लौटे।

साल 2025 उत्तराखंड का रजत जयंती वर्ष भी है, जो इस आयोजन की महत्ता को और बढ़ाता है। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य की समृद्धि और एकता का प्रतीक बताते हुए सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने की अपील की।

admin

Share