नेशनल गेम्स 2025: खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

नेशनल गेम्स 2025: खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।

उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर इतिहास रच दिया है। इस प्रतियोगिता में 35 खेलों में देशभर के लगभग 10,000 खिलाड़ी 3,674 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। खासतौर पर वुशु प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित कुल 12 पदक जीते हैं। यह राज्य के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

राज्य की बेटी ज्योति वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड के लिए पहला पदक हासिल किया। इसके बाद अचोम तपस के स्वर्ण पदक जीतने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ गया। इलाबाम इटाली चानू, फेब्रिस देवी और हर्षित शर्मा ने रजत पदक जीतकर राज्य को राष्ट्रीय पदक तालिका के टॉप 11 में पहुंचाया।

admin

Share