राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार जीते 5 स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार जीते 5 स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय खेलों में गुरुवार को उत्तराखंड ने स्वर्ण पदक जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया। ताइक्वांडो में पूजा यादव के स्वर्ण पदक जीतते ही राज्य की स्वर्ण पदकों की संख्या पांच हो गई, जो राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

राज्य को अभी बॉक्सिंग और एथलेटिक्स सहित कई खेलों में और पदकों की उम्मीद है। बॉक्सिंग में उत्तराखंड के पांच मुक्केबाज—निवेदिता, काजल, हिमांशु सोलंकी, कपिल पोखरिया और नरेंद्र सिंह—फाइनल में पहुंच चुके हैं और आज स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगे।

ताइक्वांडो में भी राज्य के चार पदक पक्के हो गए हैं। फुटबॉल टीम ने भी फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है और आज स्वर्ण पदक के लिए खेलेगी। इसके अलावा, कुछ अन्य खेलों में भी पदकों की संभावना बनी हुई है।

अब तक उत्तराखंड को वुशु, लॉन बॉल, योगासन, कैनोइंग और कयाकिंग और ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक मिल चुके हैं।

admin

Share