नेशनल गेम्स: समापन समारोह से पहले सीएम ने किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह से पहले गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण किया और खेलों की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने फेंसिंग विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी प्रदान किए। निरीक्षण के समय खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहीं। समापन समारोह की तैयारियों के तहत कलाकार श्वेता माहरा ने अपने साथियों के साथ रिहर्सल किया।
समापन समारोह के लिए परिवहन और पार्किंग की विशेष व्यवस्था
परिवहन विभाग ने समापन समारोह के लिए 16 पार्किंग स्थल तैयार किए हैं, जहां 1980 कारें, 995 बसें और 50 बाइक पार्क की जा सकेंगी। वीवीआईपी वाहनों के लिए स्टेडियम के 1.3 किलोमीटर के दायरे में छह विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
- नवाबखेड़ा (1.30 किमी दूर) – 250 कार
- देवी मंदिर (850 मीटर दूर) – 120 कार
- पेट्रोल पंप परिसर (700 मीटर दूर) – 350 कार
- 50-50 मार्ट (350 मीटर दूर) – 100 कार
- जू डायरेक्टर ऑफिस (70 मीटर दूर) – 80 कार
- आईएसबीटी (350 मीटर दूर) – 250 कार
इन तैयारियों के साथ नेशनल गेम्स के समापन समारोह के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।