फरवरी में हुए नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को अब मिलेगा इनाम

देहरादून, 20 मई – 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया था, लेकिन इन खिलाड़ियों को मिलने वाली नगद इनाम राशि सरकार ने तीन महीने की देरी से जारी की है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को जानकारी दी कि शासन ने अब जाकर 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।
गौरतलब है कि 38वें नेशनल गेम्स फरवरी 2025 में आयोजित हुए थे, जिनमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्जनों पदक अपने नाम किए थे। सरकार ने तब घोषणा की थी कि पदक विजेताओं को दोगुनी इनाम राशि दी जाएगी, लेकिन महीनों बीतने के बावजूद खिलाड़ी इंतजार करते रहे। अब जाकर मई के अंत में यह धनराशि जारी हुई है, जिससे सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस मुद्दे को उन्होंने हाल में मुख्यमंत्री कैबिनेट मीटिंग में उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 15 करोड़ रुपये जारी किए गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि अब तक के इतिहास में किसी राज्य ने पदक विजेताओं को इतनी बड़ी राशि नहीं दी है। लेकिन खिलाड़ियों और खेल संघों का कहना है कि यह प्रक्रिया पहले ही पूरी होनी चाहिए थी।
प्रदेश के लगभग 240 पदक विजेताओं को अब जाकर उनकी मेहनत का आर्थिक सम्मान मिलेगा। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जल्द ही एक सम्मान समारोह आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को इनाम राशि दी जाएगी। साथ ही, आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है।
खिलाड़ियों और उनके परिजनों का मानना है कि सरकार को खिलाड़ियों के हितों पर समय रहते ध्यान देना चाहिए, ना कि सार्वजनिक दबाव के बाद कार्रवाई करनी चाहिए।