राष्ट्रीय खेलों के लिए पांडवाज का विशेष गीत ‘अडग अडग अगवाड़ी हिट’ जारी

राष्ट्रीय खेलों के लिए पांडवाज का विशेष गीत ‘अडग अडग अगवाड़ी हिट’ जारी

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रख्यात पांडवाज बैंड ने ‘अडग अडग अगवाड़ी हिट, प्रीत बढ़ा, रीत बढ़ा’ नामक एक प्रेरणादायक गीत तैयार किया है। ‘हल्ला धूम धड़क्का’ शीर्षक वाले इस तीन मिनट के गीत में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक और खेलों का जोश स्पष्ट रूप से नजर आता है।

इस गीत को शिवानी भागवत, ईशान डोभाल और सुशांत भट्ट ने गाया है। इसमें पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-दमाऊ की धुन के साथ राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया गया है। गीत की शूटिंग देहरादून स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में हुई है।

पांडवाज बैंड के सदस्य ईशान डोभाल ने इसे एक सम्मानजनक अवसर बताते हुए कहा कि गीत को तैयार करने में उन्हें कलात्मक स्वतंत्रता मिली, जिससे इसे और अधिक प्रभावी बनाया जा सका। विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने इसे युवाओं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों को न केवल खेल प्रतिभाओं बल्कि स्थानीय कलाकारों के लिए भी एक सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की लोक संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने में सहायक होगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पांडवाज का यह गीत गढ़वाली, कुमाऊनी और हिंदी भाषाओं का सुंदर संयोजन है, जो उत्साह और ऊर्जा को प्रदर्शित करते हुए राज्य की संस्कृति का जीवंत चित्रण करता है।

admin

Share