राष्ट्रीय खेल: खेल मंत्री की सख्ती, घंटे के हिसाब से देनी होगी प्रगति रिपोर्ट

राष्ट्रीय खेल: खेल मंत्री की सख्ती, घंटे के हिसाब से देनी होगी प्रगति रिपोर्ट

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को ग्राउंड जीरो से सीधे लाइव रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला खेल अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए खेल मंत्री को प्रगति की जानकारी दी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि बचे कार्यों की रिपोर्ट अब दिनों के बजाय घंटों के आधार पर दी जाएगी और 22 जनवरी की शाम तक सभी काम पूरे करने को कहा है।

आयोजन स्थलों का अंतिम सौंदर्यीकरण
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई समीक्षा बैठक में मंत्री ने बताया कि सभी आयोजन स्थलों पर वेन्यू मैनेजर तैनात हो गए हैं। अधिकांश स्थानों पर वेन्यू हैंड ओवर का कार्य पूरा हो चुका है। बचे हुए स्थानों पर 22 जनवरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा। वेन्यू मैनेजर आयोजन स्थलों का अंतिम सौंदर्यीकरण करेंगे।

खेल समाप्ति तक तैनात रहेंगे जेई और एई
मंत्री ने निर्देश दिया कि आयोजन स्थलों पर तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) और असिस्टेंट इंजीनियर (एई) खेल समाप्ति तक वहां बने रहेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मदद मिल सके। पेयजल निगम और अन्य कार्यदायी संस्थाओं को अपने कार्य पूरा कर स्थल खाली करने और डीप क्लीनिंग करने के भी आदेश दिए गए।

प्रगति पर घंटों में जवाबदेही
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जब अधिकारियों ने कार्य पूरा होने में एक या दो दिन का समय मांगा, तो खेल मंत्री ने सख्ती से कहा कि अब दिनों की बात नहीं होगी। अधिकारियों को घंटों में जवाबदेही तय करनी होगी कि कब तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे।

admin

Share