टिहरी झील में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का रोमांच, 400 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
उत्तराखंड के टिहरी बांध की झील में पहली बार आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। रोइंग, कयाकिंग और कैनोइंग (स्प्रिंट) की इन प्रतिस्पर्धाओं में देशभर के 16 राज्यों के लगभग 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताएं दो चरणों में होंगी।
पहले चरण में 3 से 5 फरवरी तक रोइंग का आयोजन होगा, जिसमें 80 महिला और 80 पुरुष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दूसरे चरण में 11 से 13 फरवरी तक कयाकिंग और कैनोइंग की प्रतिस्पर्धाएं होंगी, जिनमें 120 महिला और 120 पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे।
उत्तराखंड के 48 खिलाड़ी, जो आईटीबीपी और बीईजी रुड़की से चयनित हुए हैं, इन खेलों में हिस्सा लेंगे। ये खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं।
खिलाड़ियों के लिए विशेष इंतजाम
खिलाड़ियों के ठहरने के लिए नई टिहरी, बौराड़ी और चंबा में होटल बुक किए गए हैं। वहां से कोटीकॉलोनी आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर चेकिंग रूम, पानी, शौचालय, बोट हाउस और दर्शकों के लिए दीर्घा बनाई गई है। रंग-बिरंगी नावें कोटीकॉलोनी पहुंच चुकी हैं, और झील तक पहुंचने के लिए नई अप्रोच रोड बनाई गई है।
रोइंग, कयाकिंग और कैनोइंग के खेल
- रोइंग: टीम सामंजस्य और ताकत का परीक्षण करने वाला खेल, जिसमें नाव चप्पुओं से चलाई जाती है।
- कयाकिंग: हल्की नाव में बैठकर पैडल से नाव चलाने का खेल।
- कैनोइंग: घुटनों के बल बैठकर एक तरफा पैडल का उपयोग कर खेला जाने वाला खेल।
प्रशिक्षण और उम्मीदें
उत्तराखंड के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रोइंग कोच राजीव कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों में मेडल जीतने की अपार क्षमता है। समन्वयक कपूर सिंह ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और खिलाड़ियों की सूची जल्द उपलब्ध होगी।