राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का गोपेश्वर में भव्य स्वागत

राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का गोपेश्वर में भव्य स्वागत

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी संदीप तिवारी, एसपी सर्वेश पंवार और अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेंद्र सिंह कनवासी सहित अधिकारियों व खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। पुलिस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मशाल को आईटीबीपी बैंड की धुनों के साथ मुख्य बाजार से रैली के माध्यम से लाया गया।

पांडवाज ग्रुप ने थीम सांग ‘हल्ला धूम धड़ाका’ सहित कई गीतों से उत्सव को और यादगार बना दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर युवा और बुजुर्ग झूम उठे। भोटिया जनजाति की महिलाओं के पौणा नृत्य और अक्षत नाट्य संस्था की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।

इस अवसर पर बीजिंग ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सुरेंद्र सिंह कनवासी, वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत और अन्य खेल प्रेमियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय खेलों की मशाल और शुभंकर मौली के साथ सेल्फी लेने का युवाओं में खासा क्रेज देखा गया।

admin

Share