National Games 2025: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 141 टीमें तैयार

National Games 2025: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 141 टीमें तैयार

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 141 स्वास्थ्य टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी। खिलाड़ियों और मेहमानों को आपातकालीन सेवाएं देने के लिए एंबुलेंस और हेली एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के अनुसार, राज्य और जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। रायपुर और हल्द्वानी के स्टेडियमों में अस्थायी अस्पताल भी संचालित होंगे।

विशेष स्वास्थ्य इंतजाम

  • 150 डॉक्टर, 300 नर्सिंग स्टाफ, 25 फिजियोथेरेपिस्ट, 30 फार्मासिस्ट और 50 वार्ड बॉय तैनात रहेंगे।
  • प्रत्येक जिला अस्पताल में न्यूरो, कार्डिक, हेड इंजरी और स्पाइन इंजरी विशेषज्ञ 24 घंटे ऑन-कॉल रहेंगे।
  • 115 एंबुलेंस आवश्यक औषधियों के साथ तैनात होंगी।
  • प्रत्येक खेल स्थल पर मेडिकल टीमें मौजूद रहेंगी।

एम्स ऋषिकेश की तैयारी
एम्स ऋषिकेश में ट्रामा विभाग के 5 बेड आरक्षित किए गए हैं। 50 चिकित्सकों को कैपिसिटी बिल्डिंग के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। एयरलिफ्ट की आवश्यकता पर हेली एंबुलेंस भी तैयार रहेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल राज्य के लिए गर्व का क्षण है। खिलाड़ियों और मेहमानों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है।

admin

Share